10 day MBA को चलिए विस्तार से समझते हैं। कई बार हम बिजनेस की पढ़ाई तो करना चाहते हैं लेकिन लाखों की लागत लगने के कारण हम एमबीए की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। हम अपना बिजनेस करना चाहते हैं या करते हैं लेकिन उचित ज्ञान ना होने से हमें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारे देश में 90% स्टार्टअप अपने 5 साल के कार्यकाल में ही असफल हो जाते है जिसका मुख्य वजह है उपयुक्त ज्ञान व कौशल (skill) की कमीं। बड़ा बिजनेस के फाउन्डर एवं सीईओ का कहना है की यह फ्री प्रोग्राम विद्यार्थी, पेशेवर, उद्यमी एवं उन सभी के लिए है जो अपने ज्ञान एवं कौशल को बढ़ाकर अपना विकास करना चाहते हैं, अपने कैरियर में उन्नति करना चाहते हैं।
क्या है 10 Day MBA फ्री प्रोग्राम
विवेक बिंद्रा द्वारा 10-दिवसीय एमबीए प्रोग्राम एक व्यापक मार्गदर्शिका है जिसका उद्देश्य पारंपरिक एमबीए प्रोग्राम के प्रमुख सिद्धांतों को 10-दिवसीय क्रैश कोर्स में पूरा करना है। इसमें स्टार्टअप शुरू करने से लेकर बिजनेस बड़ा करने तक का पूरा कोर्स है। आपको बता दें की यह 10 Day एमबीए प्रोग्राम पूरी तरह निःशुल्क है इसमें आपसे एक भी रुपये नहीं लिया जाएगा। यह प्रोग्राम डॉ. विवेक बिन्द्रा के यूट्यूब चैनल के साथ ही Bada Business Community App पर भी करवाया जा रहा है।
10 Day MBA में क्या मिलेगा
इस फ्री प्रोग्राम में 10 दिन की क्लास हर रविवार सुबह 8 बजे डॉ. विवेक बिन्द्रा द्वारा लाइव करवाई जाएगी। हर क्लास लगभग डेढ़ घंटे का होगा। आपको पूरे क्लास का मैनुअल (Manual) का पीडीएफ़ दिया जाएगा । साथ ही Bada Business Community App पर प्रोग्रेस बार (Progress Bar), डिस्कशन बोर्ड (Discussion Board), लीडरबोर्ड (Leaderboard) की सुविधा मिलेगी।आपका टेस्ट भी लिया जाएगा जिसमें प्रत्येक क्लास से 10 mcq दिए जाएंगे । अगर आप 75% उपस्थिति और 75% रिजल्ट लाते हैं हैं तो आपको बड़ा बिजनेस की तरफ से प्रमाणपत्र (Certificate of Achievement) दिया जाएगा। अगर आप 50% से अधिक की उपस्थिति लाते है एप पर तो आपको सहभागिता प्रमाणपत्र (Certificate of Participation) दिया जाएगा।
हालांकि मैं आपको बता दूँ की यह प्रोग्राम किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज से संबद्धता में नहीं कराया जा रहा है, इसमें आपको कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं मिलेगा। इस प्रोग्राम से जो सीख मिलेगी उसे अपने बिजनेस में लागू करने पर ही लाभ होगा।
जाने लोग क्या कह रहें हैं 10 Day MBA के बारे में
सोशल मीडिया पर हजारों लोग इस प्रोग्राम को Gamechanger बात रहे हैं। दूसरों से इस प्रोग्राम को #join10daymba का use करके join करने के लिए बोल रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसके खिलाफ भी लोग रहे हैं।
10 दिनों का schedule क्या होगा
Session | Learnings |
Day 1 | How to start a startup |
Day 2 | Market research and product development |
Day 3 | Strategy |
Day 4 | Marketing |
Day 5 | Personality development and communication skills |
Day 6 | Sales |
Day 7 | Human resources |
Day 8 | Productivity multiplier |
Day 9 | Business operations and expansion |
Day 10 | Execution frameworks |
कौन हैं डॉ. विवेक बिन्द्रा
विवेक बिन्द्रा जाने-माने प्रेरक वक्ता (Motivational speaker) और बिजनेस कोच (Business coach) हैं। ये बड़ा बिजनेस कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं। इन्होंने 1500 से ज़्यादा कॉर्पोरेट्स को ट्रेनिंग दिए हैं। इनके सोशल मीडिया पर करोड़ों फालोअर हैं। अकेले यूट्यूब पर 2.13 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। अब तक इन्हे 12 वर्ल्ड रिकार्ड मिल चुके हैं। ये पहले बड़े-बड़े कॉर्पोरेट्स को कोचिंग देते थे पर अब इनका मुख्य लक्ष्य देश के MSMEs (Micro, Small, and Medium Enterprises) को आगे बढ़ना है, इन्हे स्किल रेडी बनाना है। इन्होंने इस्कॉन के साथ मिलकर कोरोना में करोड़ों लोगों को फ्री में खाना खिलाया था साथ ही कोरोना ग्रसित रोगी के लिए 100 बेड से अधिक का अस्पताल बना दिया था, जो इनकी समाज और राष्ट्र के प्रति प्यार और लगाव को दिखाता है।
( जानकारी www.badabusiness.com से ली गई है )
*बिजनेस से संबंधित basic knowledge को पाने के लिए आप Navigating New Horizons: Empowering Entrepreneurs for Growth किताब को पढ़ सकते हैं।
* पढ़िए राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष लेख।
I was reading some of your blog posts on this internet site
and I conceive this site is real informative! Keep on posting.Raise blog range