300 से अधिक बच्चों को फ्री में पढ़ा रहे उद्देश्य सचान: जानिए इतना बड़ा परिवर्तन कैसे हुआ

Screenshot 2024 01 15 023609

हमारे देश में सेवा को परम धर्म माना जाता है, क्योंकि धर्म का मतलब हमारे कर्तव्यों से माना जाता है। जिस समाज से हमें बहुत कुछ प्राप्त होता है तो हमारा भी परम कर्तव्य बन जाता है उसे वापस लौटने का और हम अगर योग्य और सक्षम होकर भी अपने समाज धर्म का पालन ना करें तो यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात होती है।

साथियों जन अभ्युदय क्रांति न्यूज अपने “परिवर्तन के वाहक” कैटेगरी में समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं आदि के संघर्ष और कहानियों को आपके सामने प्रस्तुत करता है, जिससे आपको भी समाज में अच्छे बदलाव लाने की प्रेरणा मिल सके और आप भी ऐसे कार्यों को सहयोग कर सकें।

आज हम बात करेंगे एक ऐसा सामाजिक कार्यकर्ता के बारे में जिसके अभिभावक के पास बचपन में स्कूल की फीस देने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था, उनके पिता की खराब आर्थिक स्थिति के चलते उन्हे कक्षा 6 में स्कूल से निकाल दिया गया था। साथियों यही वजह है की वे आज 300 से ज़्यादा विद्यार्थियों को आठवीं तक मुफ़्त में शिक्षा प्रदान कर रहें हैं। मैं बात कर रहा हूँ उद्देश्य सचान की, एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने गुरुकुलम खुशियों वाला स्कूल की स्थापना की। एक ऐसा स्कूल जिसमें परंपरागत शिक्षा तो दी ही जाती है साथ में उन्हे संस्कार भी दिया जाता है, कई माध्यमों के द्वारा बच्चों के सम्पूर्ण विकाश पर फोकस किया जाता है।

उद्देश्य ने अपनी शुरुआत 2019 से केवल 5 बच्चों से शुरू किया था। इन्होंने 2021 मे इन्होंने किराये से कमरा लेकर कानपुर के परसौली में गुरुकुलम खुशियों वाला स्कूल की शुरुआत की थी। हमारे भारतीय प्राचीन शिक्षा प्रणाली में गुरुकुल हुआ करते थे जहाँ गुरु अपने शिष्य की सम्पूर्ण व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देते थे। उसी प्रकार यहाँ बच्चों को विभिन्न विषयों, महापुरुषों की जीवनियों, संगीत, खेल और स्वच्छता आदि के बारे में बताने के साथ साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है। उद्देश्य का लक्ष्य है की कोई भी बच्चा बिना फीस के अपनी शिक्षा पाने से वंचित ना रह जाए। ये अपनी संस्था Fly in the Sky Society के माध्यम से समाज को बदलने के लिए प्रयासरत हैं।

उद्देश्य सचान पहले बच्चों को पढ़ाते थे परंतु सोशल मीडिया में दिखाते नहीं थे लेकिन जैसे ही वे सोशल मीडिया पर अपने गतिविधियों को दिखाने लगे, लोग भर-भर के सहयोग करना शुरू कर दिए और उनकी कहानी चारों तरफ चारों तरफ पसंद की जाने लगी। लोगों के सहयोग से उद्देश्य बहुत बड़ी स्कूल का निर्माण करवा रहें हैं जिससे पढ़ने वाले बच्चों को मुफ़्त में अच्छी शिक्षा मिल सके और किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। कई शिक्षक जो अच्छे कार्यों में साथ देना चाहते हैं इनके साथ जुड़ रहें हैं।

उद्देश्य सचान को अब तक कई पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। साथियों कमजोर पृष्ठभूमि, झुग्गी-झोपड़िओं से आने वाले बच्चों के लिए इनका गुरुकुलम खुशियों वाला स्कूल किसी वरदान से कम नहीं हैं। अगर समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जुनून और समर्पण हो तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं। उद्देश सचान की जिंदगी कई युवाओं को प्रेरित करेगी।

साथिओं किसी सफलता के पीछे बड़े-बड़े संघर्ष छिपे होतें हैं, जिस पर सामान्यतः लोगों की नजर नहीं पड़ती। जब इंसान सफल होने लगता है तब लोग उसकी मदद करने चले आते हैं अगर हम शुरुआत में ही ऐसे प्रयासों को मदद करें अपने-अपने क्षमतानुसार तो बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। जन अभ्युदय क्रांति न्यूज समाज के ऐसे सिपाहियों से आपको रूबरू करवाती रहेगी और आपको प्रेरित करती रहेगी।

अगर आपको भी कोई व्यक्ति या संस्था समाज हित में काम करता दिखे तो उनकी कहानी हमें janabhyudaykranti@gmail.com या 9109607526 पर भेजिए। हम उनके प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

*उद्देश्य सचान से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

*समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संघर्षरत जन अभ्युदय सेवा फाउंडेशन के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a comment