DIYA Delhi ला रहा समाज में positive Change: गतिविधियां जानकार रह जाएंगे आश्चर्यचकित

DIYA Delhi, अखिल विश्व गायत्री परिवार की एक युवा शाखा, डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन(Divine India Youth Association) का दिल्ली अध्याय है। इस संगठन का उद्देश्य एकता (Solidarity), समता (Equality), ममता (Compassion) और सुचिता (Sacredness) के मूल मूल्यों पर आधारित है, और यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम कर रहा है।

साथियों जन अभ्युदय क्रांति न्यूज अपने “परिवर्तन के वाहक” कैटेगरी में समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं आदि के संघर्ष और कहानियों को आपके सामने प्रस्तुत करता है, जिससे आपको भी समाज में अच्छे बदलाव लाने की प्रेरणा मिल सके और आप भी ऐसे कार्यों को सहयोग कर सकें। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए DIYA Delhi की कहानी लाएं हैं।

DIYA Delhi, Divine India Youth Association की एक शाखा है। DIYA की स्थापना युवाओं को राष्ट्र निर्माण में लगाने के उद्देश्य से आदरणीय डॉ. प्रणव पाण्ड्या के साथ भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान अंतरिक्ष विज्ञानी आदरणीय डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने मिलकर की थी। DIYA की विभिन्न शाखा जैसे DIYA Banglore, DIYA Rajasthan, DIYA Chhattisgarh, DIYA Delhi आदि हैं। आपको बता दें की इसकी दिल्ली शाखा को 2014 में कुछ समर्पित कार्यकर्ता ने मिलकर शुरू किया था।

साथियों यह संस्था अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से समाज में एक बेहद शानदार भूमिका निभा रही है। यह विशेषकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।

DIYA Delhi के द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियाँ

बाल संस्कार शाला

संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा झुग्गी – झोपड़ियों में रहने वाले तथा गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। यहाँ पर परंपरागत शिक्षा के साथ – साथ संस्कार पर भी ध्यान दिया जाता है। बच्चों को कुसंगत और बुरी आदतों से बचने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। बच्चों के सम्पूर्ण विकाश के लिए कई तरह की गतिविधियाँ जैसे ध्यान आदि कराया जाता है।

वृक्षारोपण (Tree Plantation)

DIYA Delhi के स्वयंसेवकों द्वारा दिल्ली में प्रत्येक शनिवार को वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है। यह कार्य 200 से अधिक सप्ताह से लगातार चल रहा है जिससें न केवल पेड़ लगाया जाता है बल्कि इसका देखभाल भी किया जाता है।

सम्भवम आईएएस(Sambhavam IAS)

Sambhavam IAS प्रोजेक्ट DIYA Delhi और Sood Charity Foundation के संयुक्त तत्वाधान में चल रहा है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य सिविल सेवा की तैयारी के साथ व्यक्तित्व विकास पर भी काम करना है जिससे ईमानदार और सेवाभावी अधिकारियों को तैयार किया जा सके। प्रोजेक्ट ‘संभवम’ के तहत सिविल सेवा के उम्मीदवारों को निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। हालांकि सिर्फ सामान्य अध्ययन को इस फ्री प्रोग्राम में शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अभी 3000 से अधिक युवाओं को आईएएस की तैयारी के लिए सहायता दी जा चुकी है। अभी हाल ही में Super 200 नामक प्रोग्राम भी शुरू किया गया जिसमें दिल्ली में रहकर प्रतिभागी तैयारी कर सकें। हालांकि Super 200 निःशुल्क नहीं है इसमे कुछ फीस रखी जाती है जिससे संस्था का कार्य बाधित ना हो, और प्रतिभागियों को कम फीस में बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाया जा सके।

उन्नति मेंटोरशिप प्रोग्राम (Unnati Mentorship Program)

यह प्रोग्राम सिविल सेवा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए समर्पित है। इसमें उनको तैयारी के दौरान आने वाले समस्याओं को दूर करने के लिए गाइड किया जाता है।

युवा अभ्युदय(Yuva Abhyuday)

यह DIYA Delhi का वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के सफल लोगों को बुलाया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिविल सर्विसेज़ व अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रगतिशील एवं उन्नतिशील दिशा देना है। 2024 का युवा अभ्युदय कार्यक्रम 3 मार्च को दौलत राम कॉलेज ऑडिटोरियम, पटेल मार्ग, मौरिस नगर, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरें-

https://forms.gle/RujS6z5WqXpRssTm7

व्यक्तित्व विकास एवं विचार क्रांति अभियान (Personality Development & Thought Revolution Program)

इस प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं के व्यक्तित्व विकाश के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन कार्यशाला आयोजित की जाती है। साथ ही परम पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य को स्टॉल लगाकर युवाओं के स्वाध्याय के लिए उपलब्ध कराया जाता है।

इसके साथ कई और भी प्रोजेक्ट हैं जो देश एवं समाज को समर्पित हैं। DIYA Delhi के इन प्रोजेक्ट्स ने न केवल युवाओं को एक बेहतर जीवन जीने का मौका दिया है, बल्कि उन्हें एक सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी अवसर दिया है। DIYA Delhi के सदस्य अपने आप को न केवल इस संगठन का हिस्सा, बल्कि एक परिवार का हिस्सा मानते हैं। वे एक-दूसरे के साथ खुशी, दुःख, चुनौती, सफलता, आदि को बांटते हैं। वे एक-दूसरे को समर्थन, प्रोत्साहन, सहयोग, सलाह, आदि देते हैं। वे एक-दूसरे के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते हैं।

DIYA Delhi का काम अनेक लोगों द्वारा सराहा गया है, जिनमें शिक्षाविद, पर्यावरणविद और नवाचारी सोनम वांगचुक, यूपीएससी 2018 की टॉपर अनु कुमारी, राजस्थान के पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ. चिन्मय पांड्या आदि शामिल हैं।

DIYA Delhi का लक्ष्य है कि वह युवाओं को एक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सेवा-परायण जीवन जीने के लिए प्रेरित करे, जो उनके व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में मदद करे। संस्था को आप भी अपने समयदान या अंशदान के माध्यम से सहयोग दे सकते हैं।

साथियों, हमारे देश में कई समस्याएं हैं जैसे गरीबी, भुखमरी, भ्रष्टाचार, अनैतिक प्रथाएं,आदि जो सिर्फ सरकारी प्रयास से ही नहीं सुलझ सकतीं। इसमें समाज के सहयोग का महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे देश में लाखों एनजीओ हैं, लेकिन उनमें से कुछ केवल दिखावे के लिए होते हैं, जबकि कुछ वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए सच्चे कार्यों में लगे होते हैं।

अगर हम सभी मिलकर अपने-अपने क्षेत्र में अपनी क्षमतानुसार सहभागी होते हैं, तो सकारात्मक परिवर्तन निश्चित होगा। दिखावे की अपेक्षा, दिल से कार्य करने की आवश्यकता है। ऐसा करने से ही वास्तविक परिवर्तन आ सकता है, नहीं तो सिर्फ एनजीओ की बढ़ोत्तरी होगी, परंतु अच्छे परिवर्तन नहीं होंगे।

साथियों, किसी कार्य की सफलता के पीछे बड़े-बड़े संघर्ष छिपे होते हैं, जिनमें सामान्यतः हमारा ध्यान नहीं जाता । जब कार्य सफल होने लगता है, तब लोग जानने लगते हैं। हमें शुरुआत में ही इन प्रयासों की मदद करनी चाहिए, ताकि वास्तविक परिवर्तन तेजी से हो सके। जन अभ्युदय क्रांति न्यूज आपको ऐसे सिपाहियों या संस्था से अवगत कराती रहेगी जो समाज के लिए सच्चे संघर्ष में लगे हुए हैं और आपको प्रेरित करती रहेगी।

यह समय है कि हम सभी एकजुट होकर समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करें और सकारात्मक परिवर्तन लाएं। सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि क्रियाओं से हम सभी एक बेहतर भविष्य की दिशा में कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं।

अगर आपको भी कोई व्यक्ति या संस्था समाज हित में काम करता दिखे तो उनकी कहानी हमें janabhyudaykranti@gmail.com या 9109607526 पर भेजिए। हम उनके प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

यह भी पढ़ें –

Leave a comment